पंजवारा. पंजवारा पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के रामकोल गांव से बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह रामकोल क्षेत्र में अवैध रूप से बालू का परिवहन किया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. हालांकि चालक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. खनन विभाग की अधिकारी प्रीति लता सिन्हा के प्रतिवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

