बौंसी. कहते हैं कि इंसान के अंदर अगर काम करने का जज्बा हो तो बड़ी से बड़ी बाधा को भी वह यूं ही पार कर जाते हैं. कुछ ऐसा ही रोजाना कर रही है स्वास्थ्य कर्मी एएनएम एरिका सोरेन. एचएससी काजी कैरी में कार्यरत यह नर्स प्रतिदिन पानी भरे सुखनियां नदी को पार कर एचएससी पहुंचती है. मालूम है कि उनके अधीन अपने क्षेत्र में वैक्सीनेशन, गर्भवती माता और बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी है. ड्यूटी को लेकर वह क्षेत्र में हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती है. क्षेत्र के ग्रामीणों का भी कहना है कि बारिश हो, धूप हो अथवा ठंड वह अपने ड्यूटी को बखूबी अंजाम देती हैं. क्षेत्र में इनका व्यवहार भी काफी सरल है. यहां कार्यरत एएनएम ने बताया कि काजी कैरी एचएससी में कार्य करती हूं. काजी कैरी पंचायत के काफी बड़े हिस्से में उन्हें जाना होता है. बारिश के दिनों में सुखनियां नदी का जलस्तर काफी बढ़ जाता है. ऐसे में कभी घुटनों तक, कभी घुटनों से ज्यादा कमर तक पानी हो जाता है. जैसे तैसे पैदल उसे पार जाकर वैक्सीनेशन सहित अन्य कार्य को कर पा रही हूं. हालांकि इस दौरान उनका कपड़ा पूरी तरह से भींग जाता है. और भींगे कपड़े में ही उन्हें ड्यूटी भी करनी होती है. एरिका के मेहनत और जज्बे को देखकर यही कहा जा सकता है कि अगर काम करने का जुनून हो तो आप कहीं भी किसी भी परिस्थिति में काम कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

