बांका. बिहार राज्य पंचायत सचिव संघ जिला इकाई बांका के बैनर तले अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को समाहरणालय गेट के समीप सदस्यों ने एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना व प्रदर्शन किया गया. इस दौरान अलग-अलग प्रखंडों से जुटे जिले के पंचायत सचिव ने अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की. मौके पर संघ के वक्ताओं ने कहा कि पंचायत सचिव ग्रामीण विकास की रीढ़ हैं और पंचायत स्तर पर जन कल्याणकारी योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. बावजूद पंचायत सचिव की सुविधाओं और सुरक्षा की अनदेखी की जा रही है. कहा कि मामले में अगर सरकार सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है, तो संघ मजबूरन चरणबद्ध आंदोलन करेेगी. संघ की प्रमुख मांगों में स्थानांतरण नीति में पारदर्शिता, ग्रेड-पे में वृद्धि, सेवा संपुष्टि अभियान, यात्रा भत्ता, बकाया वेतन का भुगतान, एसीपी व एमसीपी का लाभ, पदोन्नति अवसर, आवास एवं सुरक्षा की गारंटी और ठेकेदारी कार्य से मुक्त करते आदि शामिल हैं. बाद में संघ के एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. पंचायत सचिवों ने जिलाधिकारी से मांगों पर अपने स्तर से कार्रवाई करते हुए बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग को अग्रसारित करने का भी अनुरोध किया. कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार ने किया. इस मौके पर उपाध्यक्ष ममता कुमारी, संयुक्त सचिव नागेंद्र कुमार, मीडिया प्रभारी कल्याण कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष कौशल कुमार व संतोष कुमार सिंह सहित जिले के सभी पंचायत सचिव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है