बांका/रजौन. रजौन पुलिस ने शनिवार को दो वारंटी सहित एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. सभी को न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया है. गिरफ्तार वारंटियों में मो. कमरुद्दीन पिता मो. हबीब एवं मनोज यादव पिता सुरेश यादव, दोनों रजौन थाना क्षेत्र के मकरमडीह के रहने वाले हैं. एक कांड के अभियुक्त मनीष कुमार पिता राजकुमार शाह, साकिन खैरा को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद थाना क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों और वारंटियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और धर पकड़ अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

