फोटो 9 – बेलहर 1 – थाना भवन की चाबी सौंपते संवेदक. बेलहर जिलेबियामोड़ में नये थाना भवन निर्माण का कार्य पूर्ण हो जाने पर बुधवार को संवेदक ने बेलहर थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद को नवनिर्मित थाना भवन हैंड ओवर कर दिया. बेलहर थाना क्षेत्र की बढ़ती घनी आबादी को देखते हुए सरकार ने कुछ वर्ष पूर्व बेलहर थाना क्षेत्र में एक नये थाने का निर्माण कर बेलहर एवं सूइया थाना के कुछ भाग को जिलेबियामोड़ थाना से जोड़ने का निर्णय लिया था. इसी उद्देश्य से दो वर्ष पूर्व साढ़े चार करोड़ की लागत से जिलेबियामोड़ में मॉडर्न थाना भवन का निर्माण किया गया, जो सभी संसाधनों से लैस है. भवन का निर्माण अजीत कुमार कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से पूरा कर लेने के बाद भवन को बांका एसपी के निर्देश पर बेलहर थानाध्यक्ष को हैंड ओवर कर दिया गया. मौके पर बेलहर प्रवेक्षी पदाधिकारी सह पुलिस निरीक्षक सुजय विद्यार्थी, पुअनि गौतम कुमार, आदित्य कुमार, राजेश कुमार के अलावे एसडीपीओ रीडर शशि भूषण सिंह व पुलिस बल उपस्थित थे. थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि थाना का उद्घाटन बांका एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के द्वारा किया जायेगा तथा उनके द्वारा कार्य क्षेत्र भी निर्धारित किया जायेगा. बेलहर एसडीपीओ कार्यालय से जिलेबिया मोड़ थाना के लिए बेलहर प्रखंड के रांगा, घोड़बहियार, निमिया, बेलडीहा पंचायत के अलावा सुईया थाना क्षेत्र के तेतरिया, लेटवा आदि के कुछ क्षेत्र का प्रस्ताव भेजा गया है. इसमें पुलिस अधीक्षक कार्य क्षेत्र निर्धारित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है