13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिलाधिकारी ने कृषि प्रदर्शनी व बौंसी मेला का लिया जायजा

14 जनवरी से आरंभ हो रहे मंदार महोत्सव सह बौंसी मेला का जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ जायजा लिया.

बौंसी. 14 जनवरी से आरंभ हो रहे मंदार महोत्सव सह बौंसी मेला का जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ जायजा लिया. मंगलवार को ब्रीफिंग के बाद जिलाधिकारी सबसे पहले पदाधिकारी के साथ मुनेश्वर कृषि उद्योग प्रदर्शनी पहुंचे. जहां उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया और किसानों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली. जिलाधिकारी ने कृषि प्रदर्शनी में आधुनिक कृषि तकनीक, उन्नत बीज, जैविक खेती और सरकारी योजनाओं की सराहना की. साथ ही उन्होंने वहां पर बचे हुए कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मेले में सुरक्षा, स्वच्छता, पेयजल एवं यातायात व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बौंसी मेला क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान है और यहां आने वाले श्रद्धालुओं व किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए. इस मौके पर एडीएम अजीत कुमार,उप विकास आयुक्त, एसडीओ राजकुमार,वरीय उपसमाहर्ता परमानंद साह, डीटीओ अन्नू कुमारी, ट्रैफिक डीएसपी नीरज कुमार, कोषागार पदाधिकारी अमरेश कुमार,प्रभारी पर्यटन पदाधिकारी शंभू पटेल, डीआरडीए डायरेक्टर, अंचलाधिकारी कुमार रवि, बीडीओ हर्ष पराशर, बाराहाट बीडीओ, बौंसी थानाध्यक्ष राजरतन सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel