13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सैरात बंदोबस्ती नहीं होने से अंचल से मेला दुकानों का हो रहा निबंधन

ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बौंसी मेला मे दुकानों के निबंधन का कार्य अंचलाधिकारी कुमार रवि के नेतृत्व में किया जा रहा है.

बौंसी. ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बौंसी मेला मे दुकानों के निबंधन का कार्य अंचलाधिकारी कुमार रवि के नेतृत्व में किया जा रहा है. कार्य में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी श्याम सुंदर कुमार के साथ-साथ भारी संख्या में अंचल कर्मी लगे हुए हैं. मालूम हो कि सैरात की बंदोबस्ती की प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं होने के कारण मेला क्षेत्र में लगने वाली दुकानों की निबंधन अंचल अधिकारी द्वारा करायी जा रही है. इस निर्णय से मेला आयोजन तो सुचारु रूप से संचालित हो रहा है. जानकारी के अनुसार, मेला क्षेत्र में लगने वाली अस्थायी दुकानों, झूलों, खान-पान एवं अन्य व्यावसायिक स्टॉलों की बंदोबस्ती सामान्यतः सैरात प्रक्रिया के अंतर्गत की जाती है. लेकिन इस वर्ष मामला उच्च न्यायालय में रहने के कारण सैरात की बंदोबस्ती नहीं हो सकी. ऐसे में मेला आयोजन प्रभावित न हो, ऐसे में जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला के निर्देश पर अंचल अधिकारी ने दुकानों की बंदोबस्ती शुरू कर दी है. सीओ ने बताया कि मेला जनहित से जुड़ा आयोजन है और सैरात प्रक्रिया लंबित रहने के कारण व्यवस्था प्रभावित न हो, इसी उद्देश्य से अस्थायी व्यवस्था की गयी है. फिलहाल मेला अपने निर्धारित समय पर संचालित हो रहा है. अंचल प्रशासन के द्वारा दुकानदारों का एनआर काटा जा रहा है और उनसे निर्धारित शुल्क भी वसूला जा रहा है. दुकानदारों को निर्देशित करते हुए सीओ ने कहा कि किसी भी बिचौलिए को किसी भी तरह की राशि नहीं देनी है. अंचल के कर्मी को ही राशि देकर एनाआर की रसीद लेनी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel