-जमुई के अपराधियों ने अपहरण की घटना को दिया था अंजाम -अपहरणकर्ता के पास से बेहोश करने वाली दवा की शीशी बरामद -पुलिस अधीक्षक ने अपहरण कांड का किया उद्भेदन – नक्सल एंगल से भी होगी जांच बांका. बेलहर थाना क्षेत्र के तेलिया कुमरी पंचायत अंतर्गत नक्सल प्रभवित क्षेत्र बगधसवा में सिंचाई कार्य के मुंशी सह भागलपुर जिला के बराराी निवासी शंकर प्रसाद यादव अपहरण कांड का उद्भेदन कर लिया गया है. इस कांड में संलिप्त दो अपराधियों की भी गिरफ्तारी कर ली गयी है. इस संबंध में एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिये मंगलवार को कई खुलासे किये. घटना जमुई जिले के अपराधियों ने अंजाम दिया था. पुलिस ने अपहृत को मुक्त कराने के साथ जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत धवटिया निवासी मुख्य आरोपित मंजन कुमार हेम्ब्रम पिता जेठा हेंब्रम उर्फ भोला हेब्रम व विनोद कुमार हेम्ब्रम पिता सुकदेव हेम्ब्रम को गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों के पास से तीन स्क्रीन टच मोबाइल, एक स्कार्पियो, एक मोटरसाइकिल, अपहृत का कीपैड मोबाइल व बेहोश करने वाली क्लोरोफाॅर्म दवा की शीशी बरामद किया गया है. दरअसल, बीते दिन कार्य स्थल से मुंशी को हथियारबंद अपराधियों ने बेहोशी की दवा देकर बेहोश कर उठा कर ले गया था. यह अपहरण फिरौती की रकम वसूलने की नियत से की गयी थी. पहला टारगेट ठिकेदार ही था. उसकी अनुपस्थिति में मुंशी को उठाया गया. इस बाबत मुंशी के दामाद सह बांका थाना क्षेत्र के डांढ़ा निवासी बबलू यादव ने सूचना दी थी. सूचना के बाद तुंरत टीम गठित कर कार्रवाई शुरु की गयी. जमुई पुलिस की मदद से अपहरणकर्ताओं को पकड़ा गया. हालांकि, जिस क्षेत्र से मुंशी का अपहरण हुआ था वह एक समय में हार्डकोर नक्सल बेल्ट रहा है और अभी भी उसका प्रभाव सुस्त रुप में होने की चर्चा है. बांका पुलिस नक्सल एंगल से भी इस अपहरण कांड की तफ्तीश कर रही है. चूंकि, लेबी मांगने का प्रचलन इस क्षेत्र में नक्सलियों का पुराना रहा है. अपहरणकर्ताओं का रहा अपराधिक इतिहास पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से कड़ी पूछताछ की गयी है. इस कांड में संलप्ति अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पकड़े गये अपहरणकर्ताओं का अपराधिक इतिहास रहा है. विभिन्न कांडों में ये सभी जेल जा चुके हैं. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है. सफल ऑपरेशन में इन्होंने निभाई भूमिका अपहृत को अपहरणकर्ताओं से मुक्त कराने के साथ अपराधियों की गिरफ्तारी में बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार, बेलहर थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, जमुई के लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार, बेलहर के एसआई गौतम कुमार, आदित्य कुमार, राजेश कुमार, मनोज कुमार सिंह, लक्ष्मीपुर के विवेक कुमार, सावन कुमारी, बांका तकनीकी शाखा के धर्मेंद्र कुमार, प्रशांत कुमार, विजय कुमार, बीएमपी जमालपुर के सोनू कुमार, अवध किशोर भारती, प्रमोद कुमार, अंगरक्षक अभिषेक, चालक पंकज कुमार, संजीव कुमार, अजीत कुमार ने प्रमुख भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है