पंजवारा. क्षेत्र में ठंड के साथ ही मच्छरों का प्रकोप भी तेजी से बढ़ने लगा है. शाम होते ही मच्छरों का आतंक इतना बढ़ जाता है कि घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है. बढ़ती ठंड के बावजूद लोग मच्छरों से बचाव के लिए क्वाइल, मच्छरदानी और दवाई का सहारा लेने को मजबूर हैं. लोगों का कहना है कि बीते दो तीन हफ्तों में मच्छरों की संख्या अचानक बढ़ गयी है. बताया कि जलजमाव, नालियों की साफ-सफाई नहीं होने और आसपास के गंदगी के कारण मच्छरों के पनपने की समस्या गंभीर हो गयी है. स्थिति यह है कि बच्चों और बुजुर्गों को रात भर नींद नहीं आती है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से फिलहाल कोई विशेष फॉगिंग अभियान शुरू नहीं किया गया है, जिससे लोगों में नाराजगी है. ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन से तुरंत फॉगिंग कराने, नालियों की सफाई करवाने और मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए कदम उठाने की मांग की है. लोगों का कहना है कि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

