बांका. भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या से निबटने के लिए प्रशासनिक कवायद शुरु कर दी गयी है. शहर, बाजार व ग्रामीण इलाकों में खराब पड़े चापाकल की मरम्मत के लिए चलंत वाहन दस्ता बनाया गया. डीएम अंशुल कुमार, पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल, बेलहर विधायक मनोज यादव व डीडीसी अंजनी कुमार आदि द्वारा रविवार को हरी झंडी दिखाकर सभी 11 प्रखंडों के लिए चलंत चापाकल मरम्मती दल को रवाना किया गया. चलंत चापाकल मरम्मती दल क्षेत्र में भ्रमशील रहेंगे और मरम्मती योग्य सभी चापाकल को मरम्मती युद्ध स्तर पर करेंगे. जिले में आसन्न गर्मी के दिनों में पेयजल संकट के समाधान एवं त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से प्रमंडलीय नियंत्रण कक्ष एवं खराब चापाकल को त्वरित मरम्मति के लिए चलंत चापाकल मरम्मति दल का गठन किया गया हैं. चापाकल व हर घर नल जल योजना में पेयजल की समस्या की सूचना एवं उसके समाधान के लिए विभागीय टोल फ्री नंबर 18001231121 एवं जिला नियंत्रण कक्ष 06425- 223001, 223004 तथा संबंधित प्रखंडों के कनीय अभियंता, सहायक अभियंता व प्रमंडलीय नियंत्रण कक्ष के जारी दूरभाष नंबर पर आमजन कार्यदिवस को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक शिकायत दर्ज करा सकते है. डीएम ने हर घर नल जल योजना के तहत जलापूर्ति की सतत निगरानी का निर्देश दिया है. साथ ही यदि किसी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बाधित होती है, तो संबंधित कनीय अभियंता एवं सहायता अभियंता त्वरित समाधान सुनिश्चित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है