11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धोरैया विधायक ने विभिन्न ट्रेनों के ठहराव को लेकर डीआरएम को सौंपा ज्ञापन

धोरैया विधायक मनीष कुमार ने रविवार को सांझा स्टेशन पर माल्दा डीआरएम मनीष गुप्ता से मिलकर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव व स्टेशनों को विकसित करने आदि को लेकर एक ज्ञापन सौंपा

बांका. धोरैया विधायक मनीष कुमार ने रविवार को सांझा स्टेशन पर माल्दा डीआरएम मनीष गुप्ता से मिलकर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव व स्टेशनों को विकसित करने आदि को लेकर एक ज्ञापन सौंपा. विधायक ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि डीआरएम मंदार आ रहे हैं. सूचना मिलने पर डीआरएम को अपने क्षेत्र के पुंसिया हॉल्ट पर आने के लिए आमंत्रित किया गया. लेकिन भूलवश वे संझा स्टेशन पहुंच गए. उसके बाद विधायक अपने समर्थकों के साथ सांझा स्टेशन पहुंचकर डीआरएम को गुलदस्ता भेंट किया. साथ ही उन्होंने मांगों का एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें पुनसिया व धौनी हॉल्ट को लंबा व विकसित करने के साथ-साथ कवि गुरु एक्सप्रेस, पटना-दुमका एक्सप्रेस व अगरतल्ला-देवघर एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों के ठहराव की मांग गयी है. धौनी व पुनसिया हॉल्ट पर धेरैया विधानसभा के अलावा गोड्डा, कहलगांव व अमरपुर के लोग भी इस स्टेशन से लाभान्वित होते हैं. मौके पर डीआरएम ने सकारात्मक आश्वासन दिया है कि धौनी एवं पुनसिया हॉल्ट पर ट्रेनों के ठहराव के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. इस मौके पर विधायक के साथ जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, किसान और सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह उर्फ विनोद सिंह, पप्पू वर्मा, मीडिया सेल के जिलाध्यक्ष अंजनी चौधरी, मुखिया प्रवीण सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel