10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दंगल के विजेता बने मनीष, विधायक ने किया सम्मानित

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आर्दश ग्राम घुठियारा में प्रत्येक वर्ष के भांती इस बार भी सरस्वती पूजा के अवसर पर दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता आयोजित हुई.

फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आर्दश ग्राम घुठियारा में प्रत्येक वर्ष के भांती इस बार भी सरस्वती पूजा के अवसर पर दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता आयोजित हुई. प्रतियोगिता में बुधवार को विभिन्न जिलों के 20 पहलवानों भाग लिया. जिसमें भागलपुर जिला के सुल्तानगंज प्रखंड अंतर्गत मिरहटी गांव के पहलवान मनीष कुमार को विजेता घोषित किया गया. दंगल प्रतियोगिता में घुठियारा के पहलवान श्रीराम, मिरहठी के राकेश, जीवन, रविश व ललन, नोनसर के दारा सिंह आदि पहलवानों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में बेलहर विधायक मनोज यादव, विशिष्ट अतिथि के रुप में कैथा पंचायत के मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष चंदन कुमार के अलावा पथडडा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि उमेश यादव, पूर्व सरपंच अनुरुद्ध भगत प्रमुख रुप से उपस्थित थे. मौके पर विधायक ने विजेता पहलवान मनीष कुमार को 1100 रुपये नकद व शिल्ड देकर सम्मानित किया. जबकि अन्य पहलवानों को वरीयता के अनुसार 251 एवं 500 रुपया नकद पारितोषिक के साथ मेडल दिया गया. विधायक ने पहलवानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कुश्ती देश की प्राचीन परंपरा व पसंदीदा खेल है, जो मानव शरीर का विकास करता है. साथ ही इससे अनुशासन व सदभाव भी कायम होता है. खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सरकार नौकरी भी दे रही है. मौके पर प्रतियोगिता के आयोजक के रुप में पवन यादव व उमेश यादव उपस्थित थे. इस मौके पर भारी संख्या में दर्शकों की भीड़ मौजूद रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel