शंभुगंज शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के झखरा गांव में आयोजित श्री श्री 108 महारूद्र यज्ञ भक्ति भाव के साथ प्रारंभ हो गया, जो 10 मई 2025 तक आयोजित होगा. शुक्रवार को विधान परिषद सदस्य विजय सिंह ने विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया. इस दौरान विधान परिषद सदस्य विजय सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यज्ञ से ना कि सिर्फ गांव के लोगों को बल्कि इस धारा से जुड़े हुए तमाम लोगों को पवित्रता और पुण्य का फल मिलता हैं. गुरुवार को भव्य रूप से कलश शोभायात्रा निकाली गयी थी. जिसमें 501 कुमारी कन्या और महिलाओं ने भाग लिया. शुक्रवार को आचार्य प्रकाश जी महाराज के नेतृत्व में काशी से आये विद्वान पंडितों द्वारा आग प्रज्ज्वलित कर हवन कुंड में हवन शुरू किया गया. महारुद्र यज्ञ समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ गुड्डू झा और सचिव अनिल सिंह ने बताया की समस्त ग्रामीणों के सहयोग से महारुद्र यज्ञ का आयोजन किया जा रहा हैं. उन्होंने बताया कि इस यज्ञ में सुरक्षा के दृष्टिकोण से जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाया गया हैं साथ ही भीड़ में ड्रोन कैमरा से निगरानी की जा रही हैं. महारूद्र यज्ञ में रात में वृंदावन धाम से आये सर्वश्रेष्ठ रासलीला कलाकार के द्वारा रासलीला का आयोजन किया जा रहा हैं. उसके अलावा आचार्य श्री प्रकाश जी महाराज के द्वारा शिव महापुराण, शिव राम कथा का रसपान कराया जा रहा हैं. श्री श्री 108 महारुद्र यज्ञ में काशी के 25 पंडितों के द्वारा सुबह और शाम वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन कुंड में हवन किया जा रहा हैं. जहां हवन कुंड का परिक्रमा करने के लिए सुबह और शाम में श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही हैं. यज्ञ परिसर में देवी-देवताओं की भी 108 प्रतिमा स्थापित की गयी हैं. जिसे देखकर ऐसा लग रहा है मानो जमीन पर स्वर्ग उतर आया हो. जहां प्रतिमा दर्शन करने के लिए भी लोगों की भीड़ लग रही है. महारुद्र यज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो इसको लेकर यज्ञ समिति के साथ-साथ पूरा ग्रामीण ख्याल रख रहे हैं. वहीं ग्रामीण राधाकांत झा, अरुण सिंह, संजीव कुमार सिंह, दीलीप सिंह, मनोजानंद ठाकुर, भास्कर ठाकुर, सुनील कुमार सिंह, अनिल सिंह, शंकर सिंह, राजीव कुमार सिंह सहित सभी ग्रामीणों द्वारा यज्ञ को सफल बनाने में सहयोग कर रहे हैं. मौके पर विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि धनराज सिंह मुन मुन भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

