शंभुगंज सीएचसी में परिवार कल्याण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित शंभुगंज. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंभुगंज परिसर में शुक्रवार को परिवार कल्याण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में शामिल लोगों को स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार पंकज द्वारा योग्य दंपती को परिवार नियोजन के संबंध में जानकारी के लिए कॉपर टी, छाया, मालापन उपयोग करने की जानकारी दी गयी. वहीं परिवार नियोजन, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य व आयरन फोलिक एसिड टेबलेट के महत्व पर प्रकाश डाला गया. परिवार नियोजन जागरूकता के तहत योग्य दंपतियों को अस्थायी व स्थायी गर्भनिरोधक साधन की जानकारी दी गयी. जन्म में उचित अंतराल से मां व बच्चे दोनों का स्वास्थ्य बेहतर रहने के फायदे बताये गये. वहीं मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विषय पर परिवार नियोजन के माध्यम से मातृ व शिशु मृत्यु दर को कम करने की आवश्यकता पर बल दिया गया. इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार पंकज, समन्वयक प्रिया कुमारी, अर्चना कुमारी, सुप्रिया भारती, सूरज कुमार, नरेश राम, प्रियंका कुमारी, रिंकू सिन्हा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

