11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रक्तदान एक महान कार्य है, सभी इसमें निभाएं सहभागिता : जिला जज

एचडीएफसी बैंक की बांका शाखा में विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन शुक्रवार को हुआ. शिविर का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर जिला जज सत्य भूषण आर्य ने किया.

एचडीएफसी बैंक शाखा में रक्तदान शिविर का आयोजन, जिला जज ने किया उद्घाटन

बांका. एचडीएफसी बैंक की बांका शाखा में विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन शुक्रवार को हुआ. शिविर का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर जिला जज सत्य भूषण आर्य ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है और इससे न केवल जरूरतमंद लोगों की जान बचती है, बल्कि यह समाज में एकता और सहयोग का संदेश भी फैलाता है, इसलिए इसमें सभी अपनी सहभागिता निभाएं. साथ ही रक्तदान अभियान की सराहना करते हुए सभी से अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की. बैंक वरीय प्रबंधक कुंदन कुमार, आज्ञा कुमार सिंह, प्रबंधक मोहम्मद तालिब अंसारी, देवाशीष झा और राजीव सिंह ने आमंत्रित अतिथियों का स्वागत करते हुए रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने इस अवसर पर रक्त वीरों का भी सम्मान किया, जिन्होंने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान कर दूसरों की जिंदगी बचाने में योगदान दिया है.

इस शिविर में रक्तदान करने वालों की संख्या संतोषजनक रही, जिससे बैंक शाखा के कर्मचारियों और स्थानीय समुदाय में उत्साह का माहौल बना रहा. बताया गया कि पूरे देश में दो हजार से अधिक बैंक शाखाओं में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, जो समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है. साथ ही कहा कि यह कार्यक्रम न केवल रक्तदान के महत्व को दर्शाता है, बल्कि यह सभी को मिलकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा भी देता है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 50 से अधिक लोगों ने रक्तदान में हिस्सा लिया. वहीं बताया गया कि एक और विशाल कैंप का आयोजन एचडीएफसी बैंक और जिला व्यवहार न्यायालय के संयुक्त तत्वावधान में आठ दिसंबर 2025 को व्यवहार न्यायालय के प्रांगण में होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel