पंजवारा. पंजवारा क्षेत्र में पिछले दो दिन से ठंड में अचानक बढ़ोतरी महसूस की जा रही है. सुबह और शाम के समय तेज सर्द हवा चलने से लोगों को सेहत प्रभावित हो गया है. लोगों ने अब अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेना शुरू कर दिया है. बाजारों में भी सामान्य दिनों की तुलना में गतिविधियां कम दिख रही है. इधर बढ़ती ठंड का असर स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी साफ दिखाई दे रहा है. स्थानीय अस्पतालों में सर्दी-खांसी, बुखार और मौसमी बीमारियों से ग्रस्त मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. डॉक्टरों ने बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक तापमान में और गिरावट हो सकती है, जिससे ठंड का असर और बढ़ने के आसार हैं. ठंड से निपटने के लिए लोग सतर्क रहें और समय-समय पर गर्म पेय पदार्थों का सेवन करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

