प्रतिनिधि, बौंसी. बर्तन साफ करने के नाम पर दो ठगों ने करीब ढाई लाख रुपये के जेवरात की ठगी कर मंगलवार को फरार हो गया. जानकारी के अनुसार घर में महिला और उसकी पुत्री को अकेली देखकर जेवरात साफ करने वाले दो ठग नगर पंचायत के गज्जर मोहल्ला स्थित उसके आवास पर पहुंचे. महिला प्रखंड कार्यालय में नाजीर के पद पर कार्यरत ओम प्रकाश की पत्नी प्रीति उर्फ श्वेता कुमारी है. बताया जाता है कि महिला के पति के ऑफिस जाने के बाद दो ठगी करने वाले उनके घर पर पहुंचे और पाउडर से पीतल का बर्तन साफ करने की बात कही. नाजिर पत्नी दोनों ठग के झांसे में आ गयी और एक पीतल की लोटकी लाकर ठग को साफ करने के लिये दे दिया. दोनों ठगी करने वाले व्यक्ति ने पाउडर से पीतल की लोटकी साफ कर तुरंत महिला को थमा दिया. महिला ने ठग को अपनी बच्ची मधु का पायल भी साफ करने दिया. ठग ने पायल भी पाउडर से चमचमा कर महिला को थमा दिया. जिसके बाद दोनों ठग के द्वारा बताया गया कि वे लोग सोने के जेवरात को भी साफ करते हैं. महिला ने इस बात पर ठग से जेवरात साफ करने वाला पाउडर ही मांग लिया. लेकिन दोनों ने महिला को अपनी बातों में बहका दिया और महिला को झांसा देकर कहा कि बचा हुआ लिक्विड बर्बाद हो जायेगा और सोने की जेवरात साफ करवाने के लिये कहा. ठगी की शिकार हुई महिला ने बताया कि दोनों ठगों ने उसके सामने जेवरात साफ करने वाला पाउडर एवं हल्दी के साथ-साथ लिक्विड मिलाकर जेवर को प्लास्टिक के पैकेट में डाला था. लेकिन पलक झपकते ही ठगी करने वालों ने महिला का जेवर गायब कर दिया और वहां से चंपत हो गया. ठगी की शिकार हुई महिला ने अपनी बेटी के साथ दोनों अनजान व्यक्ति को काफी ढूंढा लेकिन दोनों ऐसे गायब हुए जैसे गधे के सर से सिंह. महिला ने बताया कि पीतल की लोटकी और पायल साफ करने के बाद जब दोनों ठगी करने वालों के द्वारा डेढ़ भर का गले का चैन और तीन ग्राम का मंगलसूत्र पॉलिथीन के पैकेट में बहुत सारा पिन मार के उन्हें थमा दिया गया. बताया जा रहा है की ठगी करने वाले पहले बगल वाले सरदारी की पुत्री प्रतिभा के घर गया था. जहां से उन दोनों फटकार लगाकर भगा दिया गया था. घटना के बाद महिला ने ठगी की जानकारी बौंसी ब्लॉक में कार्यरत अपने पति को दी. दूसरी ओर ठगी की शिकार महिला ने मामले की जानकारी डायल 112 को भी दे दी. डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन किया. लेकिन ठगी करने वाले लोगों का कोई पता नहीं चला. महिला के पति ने भी आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला लेकिन वहां भी ठगी करने वाले सीसीटीवी फुटेज में नजर नहीं आये. ठगी की शिकार हुई महिला के पति ने बताया कि ठगी करने वालों के द्वारा ढाई लाख रुपये के जेवर की ठगी कर ली गई है. जैसे ही इस बात की जानकारी महिला सहित अन्य परिवार के लोगों को हुई वे लोग भी गज्जर स्थित नाजिर के आवास पर पहुंच गये. परिवार वालों के द्वारा महिला को ढांढस बंधाया जा रहा है. जबकि ठगी की शिकार हुई महिला रो-रो कर अपने आप को कोश रही है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

