बांका. उत्पाद विभाग की अलग-अलग टीम ने छापेमारी व जांच अभियान चलाकर अवैध शराब जब्त किया. साथ ही शराब के नशे में धुत लोगों को भी गिरफ्तार किया. इस कड़ी में कटोरिया थानान्तर्गत चनकी पहाड़ी के पास से सहायक अवर निरीक्षक ने नेहा कुमारी ने रूपलाल टुडू को नौ लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया. अमरपुर थाना के मझगांय मोड़ के पास से सहायक अवर निरीक्षक विश्वजीत कुमार ने महेश मुर्म को 20 लीटर चुलाई शराब के साथ पकड़ा. सदर थाना के बाबुटोला मोहल्ला के पास से निरीक्षक दीपक महतो ने सुनील कुमार दुबारा शराब सेवन के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेजा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है