कटोरिया. कटोरिया-बलियामहरा मुख्य सड़क मार्ग पर बीचकौड़ी मोड़ के निकट अनियंत्रित बाइक के धक्का से आइसक्रीम हॉकर बुरी तरह से जख्मी हो गया. स्थानीय ग्रामीणों व अन्य आइसक्रीम हॉकरों के सहयोग से जख्मी मो इरशाद उर्फ मो अब्बास (22वर्ष) पिता उल्फत अंसारी ग्राम कठौन को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक डा अमित महाजन ने उसका प्राथमिक उपचार किया. घटना के संबंध में जख्मी युवक ने बताया कि कुम्हरातरी-सिमरखूंट गांव में आयोजित लक्ष्मी-नारायण महायज्ञ में आइसक्रीम बेचकर ठेला लेकर पासव कटोरिया लौट रहे थे. तभी बीचकौड़ी मोड़ पर अनियंत्रित बाइक चालक ने धक्का मार दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है