21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो डालने से आहत महिला ने की खुदकुशी

प्रेमी युवक ने महिला के घर में ही बनाये अवैध संबंध की तस्वीर कर दी है वायरल

-प्रेमी युवक ने महिला के घर में ही बनाये अवैध संबंध की तस्वीर कर दी है वायरल कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमी युवक द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल कर देने से आहत महिला ने गुरुवार को कीटनाशक खाकर खुदकुशी कर ली. इस मामले में पीड़ित परिजनों ने गांव के ही बालदेव यादव के पुत्र अशोक यादव पर पहले अवैध संबंध बनाने, फिर अश्लील व आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देने का आरोप लगाया है. कटोरिया थाना के पुलिस अवर निरीक्षक प्रशांत कुमार व सुभाष पासवान ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला को चौदह साल का एक पुत्र व दस साल की एक पुत्री है. पति राजस्थान में रहकर मजदूरी करता है. करीब एक साल पूर्व ही घर बनाने के दौरान बालू गिराने के काम में महिला व गांव के ही युवक अशोक यादव के बीच प्रेम-प्रसंग चलने लगा. बेटा व बेटी के ट्यूशन जाने पर अकेली प्रेमिका महिला से युवक मिलने घर पर भी पहुंच जाता था. इसी क्रम में तीन दिनों पहले उसने अवैध संबंध बनाने के बाद अश्लील फोटो व वीडियो भी शूट कर ली. अगले ही दिन उसे गांव पंचायत के बने व्हाट्सअप ग्रुप में वायरल कर दी. इससे आहत महिला अपने पति व परिजनों से खुदकुशी करने का निर्णय शेयर की थी. गुरुवार को भी ट्यूशन जाने से पहले पुत्र ने अपनी मां को खूब समझा-बुझाकर इस समस्या से लड़ने की हिम्मत दी थी. दिन के करीब बारह बजे जब पुत्र ट्यूशन से लौट कर घर आया, तो देखा कि मां घर में अचेत पड़ी हुई है. राजस्थान से घर लौटे पति ने भी अपनी पत्नी को अचेत अवस्था में ही देखा. आनन-फानन में महिला को रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके साथ ही पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बाद से आरोपी प्रेमी युवक घर छोड़कर फरार हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें