22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

21 सूत्री मांगों के समर्थन में गृह रक्षकों ने दिया धरना, डीएम को सौंपा ज्ञापन

जिला गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के जिलाध्यक्ष नकूल प्रसाद यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय गेट पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.

बांका. बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ पटना के आह्वान पर बुधवार को जिला गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के जिलाध्यक्ष नकूल प्रसाद यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय गेट पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. धरना गृह रक्षकों की सरकार से वर्षों से लंबित 21 सूत्री मूलभूत समस्याओं को लेकर किया गया. धरना के बाद जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में 21 सूत्री मांगों का पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया. दिये मांग पत्र में कहा है कि न्यायालय के आदेश के आलोक में राज्य के गृह रक्षकों का कर्तव्य भत्ता, महंगाई भत्ता के साथ पुलिस को मिलने वाली अन्य सुविधा अविलंब दी जाय. वर्तमान में 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता अन्य कर्मचारियों को दिया जाता है. राज्य के गृह रक्षकों के वर्षों से कर्तव्य पर लगातार रहने के कारण मानवीय विचार करते हुए माह में पांच दिन भत्ता सहित छुट्टी प्रदान की जाय. सेवानिवृत्त गृहरक्षकों की सेवानिवृत लाभ डेढ़ लाख रुपये प्रदान करने में 20 वर्ष की शर्तों को हटाकर सभी सेवानिवृत गृह रक्षकों को सेवानिवृत के समय ही भुगतान की जाय. बढ़ती महंगाई को देखते हुए डेढ़ लाख रुपये मिलने वाली राशि को पांच लाख तक की बढ़ोतरी की जाय. गृह रक्षकों को कर्तव्य के दौरान बीमारी या दुर्घटनाग्रस्त होने पर इलाजरत अवधि तक कर्तव्य मानते हुए भत्ते का भुगतान किया जाय. इसके अलावे अन्य कई मांगें शामिल है. धरना में सुरेंद्र यादव, मनोज यादव, नवल किशोर यादव, कैलाश कामती, सर्गुण कुमार, बालमुकुंद सिंह, अनिल कुमार पंडित, सुनील सिंह, अनिरुद्ध मंडल, वशिष्ठ कुमार शर्मा, राजेश कुमार, चंदन कुमार, राजीव कुमार, अशोक कुमार, प्रमोद तांती, अनमोल सिंह, शत्रुघन कापरी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel