बांका. विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस को लेकर शुक्रवार को मंडल कारा बांका में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ. शिविर में विशेष रूप से मानसिक रोगियों से पीड़ित बंदियों की जांच की गयी. साथ ही उन्हें उचित सलाह दिया गया. शिविर का उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार बांका के सचिव सह अवर न्यायाधीश राजेश कुमार सिंह ने किया. मौके पर सदर अस्पताल बांका के मानसिक रोग चिकित्सक डॉ फारूक व डॉ प्रमोद कुमार, एलएडीसीएस चीफ संतोष कुमार सिंह समेत अधिकारीगण प्रमुख रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

