20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी मामले में पुलिस ने अभियुक्तों के घर से चार लाख किया बरामद, एक गिरफ्तार

नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत बनहारा मुहल्ले के एक घर से विगत 21 अक्तूबर की रात पांच लाख नकद हुई चोरी के मामले में पुलिस ने नामजद अभियुक्तों के घर से करीब चार लाख रुपये बरामद करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया है.

अमरपुर. नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत बनहारा मुहल्ले के एक घर से विगत 21 अक्तूबर की रात पांच लाख नकद हुई चोरी के मामले में पुलिस ने नामजद अभियुक्तों के घर से करीब चार लाख रुपये बरामद करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, रजौन थाना क्षेत्र के सुजाल कोरामा गांव निवासी अमरेश कुमार यादव ने थाने में लिखित आवेदन देकर पांच लाख रुपये की चोरी कर लेने का आरोप लगाया था. पीड़ित ने कहा है कि वह विगत 14 अक्तूबर की संध्या बनहारा मोहल्ला अपने मित्र के घर आया था. जहां वह अपने पास रखे पांच लाख रुपये नकद अपने मित्र को रखने दे दिया. मित्र ने उन पैसे को घर में रखा गोदरेज में रख दिया. जब वह 22 अक्तूबर को अपने पैसे लेने मित्र के घर आया तो देखा कि मित्र के घर में रखा गोदरेज का लॉक टूटा हुआ है और उनमें रखे पांच लाख रुपये गायब है. उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो फुटेज में अमरपुर थाना क्षेत्र के बल्लीकित्ता गांव निवासी संजय पंजियारा व एक अज्ञात दीवार फांदकर कैंपस में घुसने का प्रयास कर रहा था, जबकि बनहारा मोहल्ले के मो अफरोज घर के बाहर रैकी करते दिखाई दिया. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि पीड़ित युवक के द्वारा दिये गये आवेदन पर कांड 764/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए नामजद अभियुक्त के घर छापेमारी की गयी. इस दौरान संजय पंजियारा के घर से तीन लाख 47 हजार छह सौ रुपये व मो अफरोज के घर से 60 हजार पांच सौ रुपये बरामद हुआ है. पुलिस के गांव आने की भनक लगते ही मौके पर से संजय पंजियारा फरार हो गया, जबकि मो अफरोज को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel