अमरपुर. अमरपुर थाना परिसर में शनिवार को अंचल सीआई राजेश कुमार झा तथा अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में पूर्व से निर्गत नोटिस का तामिला कराने आये दोनों पक्षों के द्वारा प्रस्तुत कागजात का अंचल सीआइ ने बारिकी से अवलोकन किया. सीआइ ने बताया कि शनिवार को आयोजित जनता दरबार में चार मामलों का निष्पादन किया गया. जिसमें वासुदेवपुर गांव के भैरो पासवान बिहार सरकार की जमीन पर कब्जा, बेला शोभानपुर गांव के उमेश राणा का गैर मजरूआ जमीन पर कब्जा, डुमरामा गांव की रंजना देवी पर अवैध कब्जा तथा विदुआ गांव के मारो मंडल ने अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया था. प्राप्त सभी आवेदन के आलोक में प्रस्तुत कागजात का अवलोकन कर चारों मामले का निष्पादन कर दिया गया. इस अवसर पर अविनाश कुमार सिंह समेत विभिन्न पंचायत से आये फरियादिगण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

