बांका. उत्पाद विभाग की टीम ने बौंसी रेलवे स्टेशन परिसर से शराब के साथ एक दो तस्करों को गिरफ्तार किया. जिसमें रजौन निवासी लखन दास को 45 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एवं बौंसी बाबुडीह निवासी बेफन कुमार को करीब पांच लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. साथ ही बौंसी रेलवे स्टेशन के बाहर से हंसडीहा कसबा गांव निवासी बंदना देवी को देसी व विदेशी करीब 15 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जबकि धोरैया बालमचक के समीप से मिर्जापुर गांव निवासी पंकज कुमार को 27 लीटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. साथ ही बाइक को भी जब्त किया गया. सभी गिरफ्तार अभियुक्त को आगे की कार्रवाई के लिए न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है