14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पूर्ववर्ती छात्रों का हुआ मिलन

सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तेलिया गांव अवस्थित रुक्मिणी देवी हनुमान दास राजगढ़िया औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बांका में एलुमनी मीट (पूर्व छात्र सम्मेलन) का आयोजन सोमवार को हुआ

बांका. सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तेलिया गांव अवस्थित रुक्मिणी देवी हनुमान दास राजगढ़िया औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बांका में एलुमनी मीट (पूर्व छात्र सम्मेलन) का आयोजन सोमवार को हुआ. कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ उप प्राचार्य सुमित कुमार सहित अन्य अनुदेशकों ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया. मौके पर उप प्राचार्य ने कहा कि यह सम्मेलन अतीत और वर्तमान के साथ भविष्य की संभावनाओं का एक मिलन है. इसमें पूर्ववर्ती प्रशिक्षणार्थी अपने अनुभव साझा करते हैं, ताकि आने वाली पीढी़ उपयोगी सीख ले सके. उनकी अपील होगी कि इस संस्थान से पासआउट प्रशिक्षणार्थी अपने अनुभव को अगली पीढ़ी तक जरूर पहुंचाएं. वरिष्ठ अनुदेशकों ने सफलता के मंत्र बताए. इस दौरान पूर्व छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिये नृत्य, गीत और भाषणों की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम काफी उत्साहवर्धक और मनोरंजन भरा रहा. संस्थान ने दर्जनों ने पास आउट प्रशिक्षणार्थियों को मोमेंटो और अन्य उपहार देकर सम्मानित किया. मंच का संचालन विद्युत अनुदेशक शीतिका कुमारी ने की. इस मौके पर ग्रुप अुनदेशक धनंजय कुमार, गोपाल श्रीवास्तव, मो. शहजाद अख्तर, दीपक कुमार, लिपिक मो. जुल्फीकार अली, राजेन्द्र सिंह, अनुदेशक विकास कुमार, धर्मेंद्र भूषण, कौशल किशोर, अशोक मौर्य, रवि राज मल्होत्रा, दीना राजभर, आर्यन कुमार, रुपा कुमारी, विपिन कुमार सहित अन्य मुख्य रुप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel