धोरैया. पूर्व विधायक मनीष कुमार ने प्रखंड के पैर महादलित टोला पहुंचकर लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए. इस दौरान ग्रामीणों ने पूर्व विधायक को बताया कि इस गांव की आबादी करीब ढाई सौ से तीन सौ घरों की है. यहां के ग्रामीण जल निकासी की भारी समस्या से जूझ रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि चीर नदी के किनारे स्थित सिमरिया गोड़गम्मा बांध होकर उन लोगों के घरों के पानी की निकासी होती है. ग्रामीणों ने पूर्व विधायक को बताया कि करीब 25 साल पूर्व बांध के नीचे बहुत ही पतला पाइप दिया गया है. अब गांव का पानी उस पाइप होकर निकलता ही नहीं, गांव में ही वापस आ जाता है. इस संदर्भ में पूर्व विधायक ने मौके पर से ही विभाग के कार्यपालक अभियंता को मामले से अवगत कराया. इस पर बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल बौंसी के सहायक अभियंता निर्मला कुमारी तथा कनीय अभियंता दिलीप कुमार ने शनिवार को गांव पहुंच और मामले की जांच की. बताया गया कि यह मामला उनके विभाग का नहीं है. हालांकि इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान कराने की बात कही. ग्रामीण विनोद पासवान, दशरथ चौधरी, भूदेव राम, केदार राम, नितेश कुमार, गुजराती राउत आदि ने पूर्व विधायक से पक्की नाला निर्माण की मांग के साथ-साथ सिमरिया गोड़गम्मा बांध के नीचे नाला निर्माण एवं ह्यूम पाइप लगाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है