बाराहाट. थाना क्षेत्र के एक गांव से गत दिनों शादी की नीयत से एक युवती का अपहरण का मामला सामाने आया है. इसे लेकर मंगलवार को युवती की मां ने बाराहाट थाने में लिखित आवेदन देकर अपने ही गांव के एक युवक पर अपहरण का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस को दिए आवेदन में कहा गया है कि पांच दिसंबर को गांव के एक युवक ने शादी के नीयत से मेरी बेटी का अपहरण कर कहीं छुपा दिया है. मामले को लेकर जब आरोपित के परिजनों से कहने गयी, तो आरोपित के परिजनों ने मारपीट की. इस संबंध में थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि आवेदन को लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

