शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के कर्णपुर गांव में गेहूं का फसल बर्बाद करने का विरोध करने पर दबंगों ने मारपीट करते हुए दो लोगों को जख्मी कर दिया. जानकारी के अनुसार, कर्णपुर गांव में सुमन कुमार के गेहूं की फसल में गांव के ही कुछ युवक के बिजली का तार ले जाने के लिए बांस गाड़ रहा था. जब सुमन कुमार और रवि कुमार ने विरोध किया तो गांव के ही चार लोगों ने गाली- गलौज करते हुएलाठी डंटा से मारपीट कर सिर फोड़ दिया. घटना के बाद जख्मी अवस्था में दोनों युवक थाना पहुंचा. जहां से पुलिस ने इलाज के लिए सीएचसी शंभुगंज भेज दिया. घटना को लेकर जख्मी सुमन कुमार और रवि कुमार ने गांव के ही प्रीतम कुमार, आलोक कुमार, रितेश कुमार और सोनू कुमार के विरुद्ध लिखित शिकायत कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है. घटना के बाद गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल है. थानाध्यक्ष मन्टू कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है