पंजवारा. बाराहाट बाजार निवासी मणिकांत साह के साथ जमीन विवाद को लेकर रविवार को कुछ लोगों ने मारपीट की. जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से मणिकांत साह को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए बांका रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में पीड़ित की पत्नी सावित्री देवी ने बाराहाट थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही आठ नामजद लोगों सहित दो अज्ञात व्यक्तियों पर मामला दर्ज करायी है. आवेदन में कहा गया है कि पूर्व से ही जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था, जो रविवार को हिंसक झड़प में बदल गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

