बांका/रजौन. लाभुकों की शिकायत पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण बांका के निदेशक श्रीनिवास कुमार ने रजौन प्रखंड के नवादा खरौनी पंचायत के मुसहरी टोला पहुंचकर आवास सर्वे का लाभुकों से फीडबैक लिया. इस दौरान उनके द्वारा लाभार्थियों से मुलाकात कर सर्वे से संबंधित जानकारी ली गयी. हालांकि मौके पर पूछताछ के दौरान किसी भी लाभार्थी से किसी प्रकार की राशि लेने की सूचना नहीं मिली. निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, बांका द्वारा सभी लाभुकों को बताया गया कि यदि सर्वेक्षणकर्त्ता द्वारा सर्वेक्षण के क्रम में अवैध राशि की मांग की जाती है तो इसकी शिकायत अविलंब करें. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि दयाशंकर सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

