चुनाव को लेकर सेक्टर अधिकारियों की बैठक
बौंसी. विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी क्रम में बुधवार को प्रखंड सभागार में सेक्टर पदाधिकारियों व पुलिस कर्मियों के साथ आवश्यक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी कुमार रवि ने की. मालूम हो की जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के निर्देशन में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड क्षेत्र के सभी 174 मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया है. बताया गया कि मतदान केंद्रों में पानी, बिजली, शौचालय, रैंप के साथ-साथ अन्य जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करें. जिन मतदान केंद्रों में कमी है उसे अविलंब पूरा करने के साथ-साथ प्रत्येक मतदान केंद्र पर थ्री पिन वाला तीन सॉकेट अनिवार्य रूप से लगवाने का निर्देश दिया गया है. जानकारी हो कि प्रखंड क्षेत्र के 101 भवनों में 174 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. बैठक में चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए विस्तृत चर्चा की गयी. अधिकारियों को अपने-अपने सेक्टर में मतदान केंद्रों की पहचान करने तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के भी निर्देश दिये गये. मौके पर इंस्पेक्टर सह बौंसी थानाध्यक्ष राज रतन, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी श्याम सुंदर, बौंसी व बंधुआकुरावा थाना के पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ 15 सेक्टर पदाधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

