13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव की तिथि घोषित, टिकट पर टिकी सबकी नजर

संभावित उम्मीदवारों की भी दिल की धड़कन तेज

चुनाव की तिथि घोषित होते ही बांका का बढ़ा सियासी तापमान

बांका. जिले की सभी पांचों विधानसभा सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होना है. चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद जिले का सियासी पारा एकाएक बढ़ गया है. अभी आरोप-प्रत्यारोप से अधिक कौन कहां से और किस पार्टी से उम्मीदवार बनेगा, इसकी चर्चा जगह-जगह जारी है. किसी भी दल ने अब तक अधिकारिक रूप से किसी नेता का टिकट कंफर्म नहीं किया है. इससे तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं, लेकिन इसपर रुझान और सियासी बहस जारी है. संभावित उम्मीदवारों की भी दिल की धड़कन तेज हो गयी है. चिंता और संशय की रेखाएं उनके मुख पर साफ दिखने लगी है. एक तरह से देखा जाये, तो चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद नेता और जनता की नजर टिकट पर टिकी हुई है. बड़े नेताओं ने अपना डेरा पटना और दिल्ली में जमा लिया है, जिसे जो भी जुगाड़ लग रहा है, उस हिसाब से अपनी पैरवी बैठा रहे हैं. उम्मीदवार की घोषणा के बाद प्रचार-प्रसार, नामांकन और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू होगा. फिलहाल बांका के पांच विधानसभा सीट में से कटोरिया और बांका में भाजपा, धोरैया में राजद, अमरपुर तथा बेलहर में जदयू के विधायक हैं. 2025 का परिणाम क्या आता है, यह 14 नवंबर को तय होगा. फिलहाल प्रशासन की ओर से चुनाव की तैयारी तेजी से जारी है. पार्टी संगठन की भी तैयारी जल्द मैदान में दिखनी शुरू हो जायेगी. एक माह जिले में सियासी तापमान चरम पर रहेगा. पर्व-त्योहारों के साथ राजनीतिक मेला काफी मनोरंजक रहने वाला है, ऐसी उम्मीद की जा रही है.

अप्रत्याशित चेहरों पर लगेगा दांव या पुराने को मिलेगी तरजीह, बड़ा सवाल

2025 का विधानसभा चुनाव कई मायने में खास रहने वाला है. अमूमन सभी विधानसभा क्षेत्र में कई नये नेता उभरे हैं, जो टिकट की आस में हैं. कुछ ऐसे विधानसभा क्षेत्र भी हैं, जहां कहा जाता है कि अप्रत्याशित चेहरे भी मैदान में नजर आ सकते हैं. हालांकि, पुराने नेताओं को नजरअंदाज करना भी सरल नहीं है. राजनीतिक दल आमतौर पर हमेशा चुनाव जीतने वाले उम्मीदवार पर ही दांव लगाती है. सत्ताधारी दल के एक कद्दावर नेता विपक्षी दल से अपने पुत्र को टिकट दिलाने की कोशिश में कई माह से जुटे हुए हैं. मसलन, अपने गठबंधन के सभी कार्यक्रमों से उन्होंने दूरी तक बना ली है. कहा जाता है कि उन्होंने शीर्ष स्तर से बात पक्की कर ही यह जोखिम उठाया है. हालांकि, जानकार कहते हैं कि अभी पूरी तरह इस बात को साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता है. पार्टी के कैडर और हार्डकोर नेताओं को नाखुश करना भी आसान नहीं होगा. इसी प्रकार अमरपुर से भी पूर्व प्रत्याशी अपने दल से विमुख होकर अन्य पार्टियों में अपना आधार ढूंढ़ रहे हैं. एक नयी पार्टी भी है, जो सभी विधानसभा सीट पर जोर-शोर से चुनाव में कूदने की तैयारी में है. यह पार्टी पहली बार अपने लिये नया जनाधार विकसित करेगी. इस चुनाव में नयी पार्टी का क्या प्रदर्शन रहता है, यह भी देखना दिलचस्प होगा.

31 हजार मतदाता विधानसभा में करेंगे पहली बार डालेंगे वोट

बांका के सभी विधानसभा की कुल जनसंख्या 25 लाख 20 हजार 780 है. इस बार 14 लाख 51 हजार 593 मतदाता मिलकर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. देखा जाये तो सबसे अधिक मतदाताओं की संख्या बेलहर और सबसे कम बांका विधानसभा में है. इस बार मतदाता सूची में 18 से 19 वर्ष के 31 हजार 275 मतदाताओं के नाम जोड़े गये हैं, जो पहली बार विधानसभा चुनाव में मतदान करेंगे.

विधानसभावार मतदाताओं की संख्या

अमरपुर- 297478धोरैया- 306356बांका- 259159कटोरिया- 269586बेलहर- 319014——————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel