अमरपुर. थाना क्षेत्र के लौंगांय गांव में सोमवार की शाम अलाव तापने के दौरान आग तापने के दौरान एक वृद्ध महिला झुलस गयी. जानकारी के अनुसार, उक्त गांव निवासी स्व पांचू दास की पत्नी सुगो देवी (70) ठंड से बचाव के लिए अपने घर के समीप लकड़ी एवं पुआल जलाकर अलाव ताप रही थी. इसी दौरान अलाव से निकल रही चिंगारी महिला की साड़ी में पकड़ ली. जब तक महिला कुछ समझ पाती तब तक महिला झुलस चुकी थी. महिला के शोर मचाने पर आस-पड़ोस के ग्रामीण ने आग पर काबू पाया और महिला को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया. जहां डॉ अपूर्व अमन सिंह ने महिला का प्राथमिक उपचार कर उसे मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. महिला का उपचार कर रहे चिकित्सक ने बताया कि घटना में महिला का 90 प्रतिशत शरीर जल चुका है. महिला की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

