बारिश की वजह से खरीफ खेती को लाभ पहुंचा, जगह-जगह रोपनी भी हुई शुरु बांका: जिले में हो रही लगातार बारिश से मौसम पूरी तरह बदल गया है. बुधवार को भी सुबह से तेज बारिश होती रही. बीच-बीच में बारिश रुकी थी. लेकिन, शाम पांच बजे के आसपास मुसलाधार बारिश शुरु हुई जो देर रात तक होती रही. बारिश से कई इलाकों की तस्वीर बदल गयी है. बहियार व खेत जलमग्न हो गये हैं. नहरों में भी पानी का तेज बहाव देखा जा रहा है. वर्षा से तापमान में भी काफी गिरावट देखी जा रही है. दिन भर सूरज आसमान में दिखायी नहीं दिये. काले और घनघोर घटा रहा. बारिश से लोगों का जनजीवन भी प्रभावित हुआ है. हालांकि, इस बारिश से किसान वर्ग में काफी खुशी देखी गयी. जिनका बिहन यानी बिचड़ा तैयार हो गया है, उनके खेतों महिला किसान धनरोपनी में जुट गयी हैं. बारिश के साथ किसान खेत में पहुंचते दिखे. एक अनुमान है कि बांका में मंगलवार व बुधवार को 60 से 70 एमएम की बारिश हुई है.बारिश का पानी उप स्वास्थ्य केंद्र में घूसा लगातार बारिश की वजह से शहर में विभिन्न स्थानों पर जलजमाव की समस्या बनी हुई है. अलबत्ता, और भी कठिन स्थिति बनती जा रही है. विभिन्न मार्ग और मोहल्ले की कई गलियां पानी निकासी के अभाव में जलमग्न हो गये हैं. हैरानी की बात यह है कि उप स्वास्थ्य केंद्र बांका में भी पानी अंदर प्रवेश कर गया. जिससे स्वास्थ्य कर्मियों को कठिनाई का सामना करना पड़ा. इसके बगल स्थित अस्थायी फायर ऑफिस भी प्रभावित रहा. साथ ही आसपास कई कार्यालय परिसर में काफी मात्रा में बारिश का पानी जमा हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है