प्रतिनिधि, बौंसी जिलाधिकारी अंशुल कुमार के द्वारा बौंसी रेफरल अस्पताल के दो चिकित्सक को संस्थागत प्रसव में बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया है. जानकारी के अनुसार रेफरल अस्पताल के चिकित्सक डाॅ.आरके सिंह और डाॅ. उत्तम कुमार के द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रखंड अंतर्गत संचालित एफआरयू स्वास्थ्य संस्थानों में सबसे अधिक सिजेरियन सेक्शन ऑपरेशन के द्वारा प्रसव कराया गया है. यह आंकड़ा पूरे जिला का सबसे बेहतर बौंसी रेफरल अस्पताल का रहा है. जानकारी देते हुए रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. संजीव कुमार ने बताया कि इनके द्वारा सी सेक्शन के सर्जन के रूप में किया गया कार्य उत्कृष्ट और सराहनीय है. इनके बेहतर कार्य को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा इन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है. साथ ही डॉक्टर उत्तम कुमार को भी सी सेक्शन के मुर्छक के रूप में बेहतर और उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया. बताया गया कि इनके द्वारा भी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में संस्थागत प्रसव की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. मालूम हो कि दोनों चिकित्सक द्वारा अक्सर देर रात में भी प्रसव के लिए आई महिलाएं जिन्हें सिजेरियन की जरूरत होती है, उनका ऑपरेशन करने के लिए तैयार रहते हैं. डॉक्टर आर के सिंह को पिछले वर्ष भी यह प्रशस्ति पत्र दिया गया था. इनकी इस उपलब्धि पर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर ऋषिकेश सिन्हा, शाहीन बानो, अर्चना कुमारी, डाॅ. कुमार संजय सुमन, डाॅ. रंजन, डाॅ. मनीष के साथ-साथ अस्पताल प्रबंधक अमित कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने भी प्रशंसा की है. इस मौके पर सिविल सर्जन अनिता कुमारी, डीपीएम बृजेश कुमार सिंह सहित विभिन्न अस्पतालों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है