-स्कूली बच्चों को पौधारोपण व पर्यावरण संरक्षण को लेकर किया प्रोत्साहित कटोरिया. स्वयं सेवी संस्था मुक्ति निकेतन कटोरिया द्वारा वन विभाग के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें प्रतिभा भास्कर विद्यालय के बच्चों के बीच फलदार व इमारती पौधों का वितरण किया गया. साथ ही सभी बच्चों को पौधारोपण व पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर प्रेरित व प्रोत्साहित भी किया गया. कटोरिया फोरेस्टर प्रिंस कुमार राय ने बच्चों को संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां बच्चों के बीच साझा किया. उन्होंने बच्चों को अपने जन्मदिन के मौके पर दो पेड़ लगाने का आह्वान किया. वन विभाग के नर्सरी से नि:शुल्क पौधा उपलब्ध कराने का भरोसा भी दिया. मुक्ति निकेतन के सचिव चिरंजीव कुमार सिंह, अध्यक्ष प्रणव कुमार, चंद्रभूषण सिंह व मौलाना अब्बास ने भी पर्यावरण संरक्षण हेतु अपने-अपने विचारों को बच्चों के बीच रखने का काम किया. उपस्थित बच्चों ने भी पर्यावरण बचाने को लेकर सामूहिक संकल्प लिया. इस मौके में मुक्ति निकेतन के कार्यकर्ता रौशन कुमार, नीरज कुमार सिंह, रितेश सिंह व प्रतिभा भास्कर विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

