23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शंभुगंज में बीएलओ के बीच गणना प्रपत्र प्रारूप का वितरण

आइटी भवन शंभुगंज परिसर स्थित सभागार में शनिवार को बीएलओ की बैठक अमरपुर विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम अजीत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई.

शंभुगंज. आइटी भवन शंभुगंज परिसर स्थित सभागार में शनिवार को बीएलओ की बैठक अमरपुर विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम अजीत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में बीडीओ नीतीश कुमार, सीओ जुगनू रानी, बीएओ चितरंजन चौधरी उपस्थित थे. बैठक में विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी गयी. वहीं बीएलओ के बीच गणना प्रपत्र प्रारूप का वितरण किया गया. बैठक में बताया गया कि बीएलओ को घर-घर जाकर 26 जुलाई तक विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण के तहत सभी मतदाताओं को एनुमरेशन प्रपत्र देना है और प्रपत्र भरने के बाद वापस लेकर मतदाताओं से फोटो और पहचान पत्र लेना है. जिससे नये मतदाता सूची में नये मतदाताओं को जोड़ा जा सके. बताया गया कि वे सभी बीएलओ प्रपत्र को ऑनलाइन अपलोड करेंगे. इस आधार पर एक अगस्त को मतदाता सूची प्रकाशित की जायेगी, जिसके बाद एक सितंबर तक दावा-आपत्ति होगी और 30 सितंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा. बताया गया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि किसी भी नागरिक, जिनकी उम्र 18 वर्ष पुरी हो गयी है उनका मतदाता सूची में नाम जोड़ा जा सके और किसी भी नागरिक का मतदाता सूची में नाम नहीं छूटे. बताया गया कि 1200 से ज्यादा मतदाता के मतदान केंद्र का युक्तिकरण किया जायेगा. इस मौके पर सहायक मास्टर ट्रेनर कन्हैया भगत, चंदन कुमार सहित बीएलओ उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

सूर्या हांसदा एनकाउंटर केस

गोड्डा में सूर्या हांसदा एनकाउंटर केस पर राजनीति कितनी उचित?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub