14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेयजल की किल्लत से परेशान महिलाओं ने किया विरोध-प्रदर्शन

. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र की विरनौधा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 7 में पेयजल की किल्लत से ग्रामीणों के बीच हाहाकार मच हुआ है

शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र की विरनौधा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 7 में पेयजल की किल्लत से ग्रामीणों के बीच हाहाकार मच हुआ है. लगातार शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होने से ग्रामीण महिलाओं का आक्रोश सोमवार को फुट पड़ा. इस दौरान दो दर्जन से भी ज्यादा की संख्या में महिलाओं ने एकजुट होकर प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन करते हुए बीडीओ के नाम आवेदन देकर समस्या दूर करने की मांग की. जानकारी के अनुसार विरनौधा पंचायत के वार्ड संख्या सात में नल-जल योजना से लाखों की लागत से पियाऊ की व्यवस्था कराकर प्रखंड प्रशासन द्वारा दी गयी थी. लेकिन उस पियाऊ का समरसेबुल खराब हो जाने से पिछले एक सप्ताह से पानी नहीं मिल रहा है. जिसके कारण ग्रामीणों को पेयजल की किल्लत हो गयी है. लगातार शिकायतों के बाद भी समाधान नहीं होने से वार्ड संख्या 7 में पानी के लिये हाहाकार मच रहा है. इस दौरान गांव की सुनीता कुमारी, शिखा कुमारी, पूनम कुमारी, अनिता देवी, सुनीता देवी, बेबी कुमारी, नीलम देवी, पूजा देवी, रूबी देवी, लक्ष्मी देवी सहित दो दर्जन से भी ज्यादा महिलाएं प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया. महिलाओं ने स्पष्ट कहा कि उन लोगों के घर में पानी की समस्या 24 घंटे के अंदर दूर नहीं की गयी तो वे लोग प्रखंड मुख्यालय में जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे. बीडीओ नीतीश कुमार ने कहा कि इसकी जानकारी पीएचईडी विभाग के कनीय अभियंता को दी जा रही है. जल्द ही समस्या का समाधान करा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel