बांका. प्रखंड किसान सलाहकार समिति आत्मा के अध्यक्ष पद पर खैरा पंचायत के पतसौरी निवासी दिनेश प्रसाद सिंह चुने गये हैं. इसके साथ ही 23 अन्य सदस्यों को भी मनोनित किया गया है. प्रखंड अंतर्गत आने वाले जिला परिषद सदस्य प्रखंड किसान समिति के सदस्य होंगे व प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, प्रखंड किसान सलाहकार समिति के सचिव होंगे. अध्यक्ष ने कहा कि किसानों को ससमय सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना हमारी प्राथमिकता होगी. आत्मा सदस्यों में विकास सिंह, विपिन पासवान, मृत्युंजय सिंह समेत 23 लोग शामिल हैं. नव मनोनीत अध्यक्ष सहित सदस्यों को पूर्व विधायक मनीष कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, किसान व सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह उर्फ विनोद सिंह, मीडिया सेल के जिलाध्यक्ष अंजनी चौधरी, मुखिया संघ अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, मुखिया प्रवीण कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि टिंकू सिंह आदि ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

