कटोरिया
. आनंदपुर थाना अंतर्गत भैरोगंज बाजार में शनिवार को दलित मुक्ति मिशन के निदेशक महेंद्र कुमार रौशन ने डिजिटल रिसोर्स सेंटर (डीआरसी) का उदघाटन किया. जिसमें क्षेत्र के दलित व आदिवासी युवक-युवतियों को डिजिटल शिक्षा जैसे कंप्युटर शिक्षा, ऑनलाइन क्लासेज व विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता की तैयारी व लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध होगी. मुख्य अतिथि सह बिहार दलित विकास समिति के निदेशक फादर जुनों एसजे व आनंदपुर थानाध्यक्ष बिपिन कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इस संस्थान का विधिवत उदघाटन किया. मौके पर दक्षिणी बारणे पंचायत के मुखिया तुलसी रजक, शिक्षाविद तूफान साह, वीरेंद्र कुमार, समाजसेवी कैलाश यादव, नागो यादव, रंजन कुमार, अनिल कुमार, सुनीता देवी, रामू तांती आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

