बेलहर. थाना क्षेत्र के राजपुर पंचायत अंतर्गत खुटहरी लखराज गांव के बाहर बहियार में सड़क किनारे मंगलवार को एक पेड़ से लटका हुआ एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है, जिसकी पहचान अब तक नहीं हो पायी है. वहीं उस मामले में कोहलीजोर गांव निवासी चौकीदार नरेश राय ने थाना में लिखित आवेदन देकर हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने लिखित बयान में बताया है कि सूचना के आधार पर मौके पर गया तो बहियार में एक गूलर के पेड़ से एक व्यक्ति का शव लटका हुआ था. जिसका हाथ एवं पर बंधा हुआ था तथा एक प्लास्टिक तार के रस्सी से गाल में बांधकर पेड़ से लटकता हुआ था. आसपास के लोगों को बुलाकर उसकी पहचान करने का प्रयास किया गया, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी. ऐसा प्रतीत हो रहा था कि कहीं से इसकी हत्या कर यहां लाकर शव लटका दिया गया हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

