17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लूट घटना का साजिश रचने वाले सीएसपी संचालक भांजा व भतीजा के साथ गिरफ्तार, जेल

सीएसपी संचालक भांजा व भतीजा के साथ गिरफ्तार, जेल

सीसीटीवी फुटेज से खुला घटना का राज. बांका. सदर थाना क्षेत्र के दोमुहान मुख्य मार्ग घुटिया मोड़ के समीप गत दो मई को मनगढंत तरीके से सीएसपी संचालक के द्वारा 4 लाख 66 हजार रुपया लूटने की घटना का साजिश रचने वाले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. इसके साथ साजिश रचने वाले सीएसपी संचालक के साथ-साथ भांजा व भजीता को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया. सोमवार को सदर एसडीपीओ विपिन बिहारी ने अपने कार्यालय वेश्म में प्रेसवर्ता करते हुए बताया कि 2 मई की शाम कटोरिया थाना क्षेत्र के मनिया गांव निवासी सुनील कुमार चौधरी पिता आनंदी प्रसाद चौधरी ने पुलिस को सूचना दिया कि बांका से एडीवी बैंक से सीएसपी बैंक के लिए 4 लाख 66 हजार रुपया लेकर बाइक से जा रहा थे. इसी क्रम में घुटिया मोड़ के समीप चार की संख्या में मौजूद अपराधियों ने देशी कट्टा का भय दिखाकर व मारपीट करते हुए डिक्की तोड़ कर रुपया छीन लिया और पॉकेट में मौजूद दोनों मोबाइल भी ले लिया. वादी के द्वारा दिये गये आवेदन पर सदर थाना में चार अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर टीम गठन किया गया. उक्त टीम के द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर वादी से पूछताछ करते हुए तकनीकी साक्ष्य के साथ बैंक से लेकर उक्त मार्ग में विभिन्न जगह लगे सीसीटीवी फुटेज का जांच किया गया. जिसमें वादी सुनील कुमार चौधरी, भतीजा आशुतोष आनंद एवं भांजा कृष्ण कुमार मंडल की भूमिका संदिग्ध पाया गया. जबकि एसबीआई एडीवी बैंक के सामने लगे कैमरा जांच में पाया गया कि वादी ने ही रुपया वाला थैला अपने भांजा के बाइक की डिक्की में रख रहा है और अपराधियों के द्वारा मोबाइल लूटने की बात की जब जांच की गयी तो घटना स्थल पर दोनों मोबाइल का लोकेशन ही नही मिला. जिसके बाद तीनों को थाना पर लाकर पूछताछ की गयी तो झूठा लूट दिखाकर बीमा कंपनी से रुपया प्राप्त करने के लिए योजना बनाया गया था. छापेमारी टीम में एसडीपीओ के अलावे सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, डीआईयू प्रभारी राजेश कुमार, एसआइ सुनील कुमार, विकास कुमार, पवन कुमार, निर्मल झा, आशीष कुमार व सिपाही मंजीत कुमार सिंह, प्रशांत कुमार, विजय कुमार, धमेंद्र कुमार, संजय कुमार आदि मौजूद थे. -अनुसंधान के क्रम में रुपया का मिला डिटेल. पुलिस पदाधिकारी ने आगे बताया कि जांच में पाया गया कि वादी 4 लाख 66 हजार रुपया सीएसपी संचालक ने अपने भांजा के डिक्की में रखकर अपनी बहन के पास भेज दिया था. जिसमें करीब 3 लाख रुपया सीएसपी लाभुकों को बांट दिया गया था और घर में शादी होने के कारण 1 लाख 50 हजार रुपया किराना दुकान में दे दिया था. जबकि 16 हजार रुपया नगद पुलिस ने बरामद किया है. एसडीपीओ ने आगे बताया कि लूट कांड का साजिश रचाने वाले मनिया निवासी सुनील कुमार चौधरी पिता आनंदी प्रसाद चौधरी, आशुतोष आनंद पिता दिलीप चौधरी के अलावे बौंसी बंधुआ कुरावा थाना क्षेत्र के पलार निवासी कृष्ण कुमार पिता बत्तीस मंडल के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. जबकि उक्त सभी अभियुक्त को कड़ी से कड़ी सजा दिलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel