बांका. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिलेभर में पुलिस प्रशासन सक्रिय है. इसी बीच बाराहाट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव से पुलिस ने एक अपराधी को कट्टा व चार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान मिर्जापुर निवासी शंकर यादव के पुत्र गुलशन कुमार उर्फ गुलचन कुमार के रूप में की गयी है. वहीं मंगलवार को एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर बताया कि चुनाव के मद्देनजर जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, अवैध हथियार व मादक पदार्थों की बरामदगी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसमें एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान उसके पास से एक कट्टा व चार कारतूस भी बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी का आपराधिक इतिहास बाराहाट थाना में दर्ज है. उधर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. छापेमारी अभियान में एसडीपीओ बाराहाट थानाध्यक्ष महेश कुमार, पुलिस अधिकारी सूरज कुमार, रवीश कुमार सिंह, प्रभाकर कुमार, परमहंस यादव, मनोज पासवान समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

