10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने 10 सूत्री मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने 10 सूत्री मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड में अखिल भारतीय किसान महासभा के आह्वान पर बुधवार को भाकपा माले नेता रीता देवी के नेतृत्व में अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. क्षेत्र के भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने सरकार के बुलडोजर अभियान के विरोध में प्रदर्शन व विरोध मार्च किया. प्रदर्शनकारियों ने संयुक्त रूप से बताया कि महासभा द्वारा बुलडोजर नहीं पर्चा दो, रोजी रोटी का सुरक्षा क्यों, शंभुगंज बाजार सहित अन्य जगहों के गरीब व्यवसायियों व फुटपाथ दुकानदारों पर बुलडोजर चलाना बंद करों, सभी भूमिहीन परिवारों को वासगीत की पर्चा देने, सिंचाई के लिये नहरों का आधुनिकीकरण करने जिससे निचले हिस्से के सभी किसानों को पानी मिल सके, कृषि कार्य के लिये मुफ्त बिजली देने, कृषि भूमि अधिग्रहण करना बंद करने सहित अन्य दश सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा हैं. इसमें जिला भाकपा माले महिला मोर्चा सचिव कॉ रेणु कुमारी, नेत्री सह पूर्व जिप सदस्य रीना देवी, बांका जिला किसान सचिव रणबीर कुशवाहा, प्रखंड सदस्य रंजीत दास, बिनोद दास, विहेना, अनबरी बेगम, अदिसा बेगम, लक्ष्मी देवी, नंदनी देवी, श्याम दास, बासुकी दास सहित सैकड़ों से ज्यादा कॉमरेड कार्यकर्ताओं शामिल थे. प्रदर्शन मार्च शंभुगंज के खेसर मोड़ से शुरू हुआ व शंभुगंज बाजार से रास्ते प्रखंड परिसर पहुंचा. वहां भाकपा माले के नेताओं ने राज्य सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. साथ ही गरीब परिवारों के घरों पर की जा रही बुलडोजर कार्रवाई को तत्काल रोकने की मांग की. कॉमरेड नेता रणवीर कुशवाहा रीना देवी ने कहा कि एनडीए सरकार बनने के बाद राज्य भर में गरीब, दलित व छोटे व्यवसायियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गयी है. इसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जा सकता. माले नेता ने एनडीए सरकार पर मनमानी व दमनकारी रवैया अपनाने का आरोप लगाया. कहा कि यदि सरकार गरीबों पर अत्याचार बंद नहीं करती है, तो आंदोलन तेज किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel