अमरपुर. थाना क्षेत्र के सुरिहारी गांव में दबंगों के द्वारा कार पर सवार युवक से मारपीट कर सोने की चेन छिनकर फरार हो जाने का मामला सामने आया है. जख्मी कार चालक रोहित शर्मा व पीयुष झा का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया. जख्मी पियुष झा ने बताया कि वह अपने घर सजौर थाना क्षेत्र के जगरनाथपुर गांव से अपने साथी अमखोरिया गांव के रोहित शर्मा के साथ मंगलवार की रात्री कार पर सवार होकर अमरपुर थाना क्षेत्र के सुरिहारी गांव अपने बहन के घर आ रहा था. सुरिहारी गांव के दुर्गा मंदिर के समीप डीजे बज रही थी. जिस कारण वह अपनी कार रोक दिया. तभी कुछ युवक अपने हाथों से कार पर प्रहार करने लगा. जब वह और उनका मित्र कार से नीचे उतरा तो कुछ युवक उनके साथ मारपीट करने लगा. मारपीट के दौरान सुरिहारी गांव के शक्ति पासवान, मेंटो पासवान, कमल यादव सहित अन्य युवकों ने रोहित के गले में पहने सोने का चेन छिनकर फरार हो गये. मामले को लेकर पीड़ित ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस ने बताया है कि मामले का आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

