10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा चुनाव को लेकर कोषांगों का हुआ गठन

बिहार विधानसभा आम चुनाव को लेकर विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया. प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, बीडीओ कार्मिक प्रबंधन कोषांग के प्रभारी बनाये गये है.

अमरपुर. बिहार विधानसभा आम चुनाव को लेकर विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया. प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, बीडीओ कार्मिक प्रबंधन कोषांग के प्रभारी बनाये गये है. इनके सहयोग के लिए अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक, सहायक शिक्षक आलोक कुमार, रितेश कुमार सिंह समेत 14 लोगों को प्रतिनियुक्त किया गया है. नजारत कोषांग का प्रभार प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गौतम कुमार साह को दिया गया है. इनके साथ अंचल नाजिर अभय कुमार, प्रखंड नाजिर दीपक कुमार समेत अन्य रहेंगे. परिवहन कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी के रूप में सीओ रजनी कुमारी रहेगी. इनके सहयोग में अंचल निरीक्षक राजेश कुमार झा समेत 18 कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. सामग्री प्रबंधन कोषांग की जिम्मेदारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रविंद्र कुमार शर्मा व प्रखंड आवास पर्यवेक्षक वैभव विकास को दी गयी है. आदर्श आचार संहिता प्रबंधन कोषांग का भी प्रभार सीओ रजनी कुमारी को मिला है, जबकि विधि व्यवस्था प्रबंधन कोषांग की प्रभारी सीओ रजनी कुमारी व अमरपुर तथा मैनमा के थानाध्यक्ष होंगे. वीडियोग्राफी वेब कास्टिंग प्रबंधन का काम बीईओ राहुल कुमार देखेंगे. हेल्पलाइन सह जन शिकायत आदि कोषांग सीडीपीओ सुशीला धान व पंचायती राज पदाधिकारी प्रणवी के जिम्मे रहेगा. स्वीप पीडब्ल्यूडी प्रबंधन कोषांग बीईओ राहुल कुमार, सीडीपीओ सुशीला धान व जीविका के बीपीएम विकास कुमार देखेंगे. आईटी एप्लिकेशन कोषांग सांख्यिकी पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा के जिम्मे रहेगा. इसके अलावा सीपीएफ कोषांग, सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा कोषांग, निर्वाचक सूची प्रबंधन कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, ईवीएम कोषांग आदि का भी गठन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel