पंजवारा. बाराहाट प्रखंड क्षेत्र में आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा मुहैया कराने की दिशा में प्रशासन ने कमर कस ली है. प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सभी 15 पंचायतों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जहां पात्र लाभुकों के आयुष्मान भारत कार्ड नि:शुल्क बनाये जा रहे हैं. इस अभियान को सफल बनाने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर के ऑपरेटरों को जिम्मेदारी दी गयी है. ऑपरेटर गांव-गांव जाकर शिविरों में लोगों का डेटा अपडेट कर कार्ड बना रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने भी एएनएम, आशा एवं आंगनवाड़ी सेविका को सक्रिय रूप से अभियान में लगाया है. बीडीओ ने बताया कि यह विशेष अभियान दो दिनों तक चलेगा. मंगलवार को बीडीओ गोपाल कुमार गुप्ता ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में चल रहे शिविरों का औचक निरीक्षण भी किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने ऑपरेटरों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए और कार्य में पारदर्शिता बनाए रखने की सख्त हिदायत दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है