बांका/रजौन. रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरामा गांव के समीप भागलपुर मंदारहिल रेलखंड से बरामद शव की पहचान कर ली गयी है. मृतक की पहचान रजौन थाना क्षेत्र के महादा गांव निवासी करीब 50 वर्षीय बबलू चौधरी उर्फ पागो के रुप में की गयी है. घर वालों के अनुसार वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था, जो पिछले 15 मार्च से घर से लापता था. पुलिस ने लावारिस अवस्था में शव को रेलवे ट्रेक से बरामद किया था. पोस्टमार्टम के बाद घर वालों द्वारा शव की पहचान की गयी. मृतक दो भाई था. एक भाई डब्लू चौधरी कश्मीर में रहता है भाई के मौत की खबर के बाद वह कश्मीर से घर के लिए चल पड़ा है. इधर पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही उसके भाई की पत्नी सहित अन्य घर वाले उसके शव को उसके हिस्से के घर में ही शव को गाड़ कर स्मारक बनाने की बात करने लगे. हालांकि ग्रामीण सहित घर परिवार के अन्य सदस्य उसके शव को पहले दाह संस्कार करने की बात कह रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर बुधवार की देर शाम तक गांव के शिव मंदिर के समीप शव रखा रहा और ग्रामीणों के बीच हंगामा होता रहा. इसके बाद पुलिस भी वहां पहुंची. ग्रामीण सहित घर के कुछ सदस्य हत्या का आरोप भी लगा रहे हैं. बहरहाल देर शाम तक पुलिस पहल कर रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है