23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: सज-धज कर निकले थे बारात, सड़क पर बिखर गई जिंदगी! बाइक-हाईवा टक्कर में एक की मौत

Bihar: बारात में शामिल होने निकले चार युवकों की बाइक देर रात खड़ी हाईवा से टकरा गई. हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. गांव में मातम पसरा है, बारात की खुशियां गम में बदल गईं.

Bihar: बिहार के बांका ज़िले के पंजवारा में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बारात में शामिल होने निकले चार युवकों की खुशियां कुछ ही पलों में मातम में बदल गईं. बनरचुआ गांव निवासी 22 वर्षीय पिंटू कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जब उसकी तेज रफ्तार बाइक सर्वोदय होटल के सामने खड़े एक हाईवा से जा टकराई. इस हादसे में बाइक पर सवार तीन अन्य युवक सन्नी कुमार, सूरज कुमार और एक अज्ञात साथी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

सममुखिया मोड़ जा रही थी बारात, रास्ते में थम गई सांसें

जानकारी के अनुसार, सभी युवक धोरैया-पंजवारा मुख्य मार्ग से होते हुए सममुखिया मोड़ एक बारात में शरीक होने जा रहे थे. रास्ते में अंधेरे और हाईवा के असुरक्षित पार्किंग के कारण उनकी बाइक सीधा उसके पिछले हिस्से से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिंटू की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और अन्य तीन युवक बुरी तरह जख्मी हो गए.

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, घायलों को भागलपुर रेफर

हादसे की सूचना मिलते ही पंजवारा थाना के SI सुनील कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घायलों को बाराहाट सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया गया है. सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया.

Also Read: बिहार में बहन की डोली के अगले दिन उठी भाई की अर्थी, शादी में विवाद के बाद युवक की पीट-पीटकर हत्या

गांव में पसरा मातम, प्रशासन से उठी मांग

पिंटू कुमार की असमय मौत से बनरचुआ गांव में मातम का माहौल है. बारात के जश्न के बीच यह खबर जैसे पूरे गांव को स्तब्ध कर गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क किनारे भारी वाहनों की अनियंत्रित पार्किंग पर रोक लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel